पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कनाडा के ब्रैंपटन शहर में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा दोनों सरकारों को ऐसी हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए बातचीत करनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।
कनाडा में जो हो रहा है वह निंदनीय
सीएम मान ने कहा कि कनाडा में पिछले कुछ समय से जो हो रहा है वह बेहद ही निंदनीय है। पंजाबी कनाडा को अपना दूसरा घर समझते हैं। कोई नहीं चाहता है कि ऐसी घटनाएं घटे। ब्रैंपटन में जो हुआ वह बिल्कुल भी ठीक नहीं हुआ। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मुद्दे पर दोनों देश बात करें
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि दोनों देश को इस मुद्दे पर बैठकर आपस में बात करनी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसा न हो सके। हम लोगों की भलाई मांगते हैं। दुनिया भर में जहां-जहां भी पंजाबी हैं वह बेहद शांतमयी हैं और मेहनत के साथ बाहर काम कर रहे हैं।
दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते बने रहें
सीएम मान ने आगे कहा कि हमारे देश में हर दूसरा-तीसरे घर के लोग विदेशों में बस गए हैं। कनाडा एक दूसरे घर की तरह ही है। वहां यह पर शादी और त्योहार मनाने के लिए आते हैं। यहां के लोगों को रोजगार मिलता है। दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते बने रहने चाहिए।
3 नवबंर को हुई थी घटना
दरअसल ब्रैंपटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से मारा था। घटना की वीडियो भी सामने आई थी। इस घटना के बाद भारतीय हाईकमीशन ने घटना पर अपना ऐतराज जताया था और अपनी चिंता जाहिर भी की थी।