सांसद मलविंदर कंग ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से स्पेशल ग्रांट की मांग की थी। पर सरकार ने इसे देने से मना कर दिया है। केंद्र सरकार पंजाब का कोई भी मुद्दा हो चाहे वह फिर एजुकेशन फंड हो या नेशनल हेल्थ मिशन हो उसमें रुकावटें डाली हैं। जोकि निंदनीय है।
केंद्र हर बार पंजाब के लिए रुकावटें डाली
आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने बताया कि स्पेशल ग्रांट की डिमांड की थी, लेकिन भाजपा ने उसे रिजेक्ट कर दिया है। हमने देखा है कि केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब का कोई भी मुद्दा हो, चाहे वे आरपीएफ, नेशनल हेल्थ मिशन, स्कूल एजुकेशन के फंड्स को लेकर बहुत सारी रुकावटें इन्होंने डाली। धान की लिफ्टिंग को लेकर भाजपा सरकार की तरफ से पंजाब के लिए डाले जा रहे हैं, वे निंदनीय है।
पंजाब के साथ भेदभाव
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कैसे भरोसा करेंगे। जब भी पंजाब का कोई भी मुद्दा सामने आता है तो केंद्र सरकार भेदभाव की भावना रखती है। वहीं पंजाब में किसानों की मदद का मुद्दा आता है तो केंद्र सरकार पंजाब के किसानों को किसी तरह का सहयोग नहीं करती है जबकि देश का अनाज भंडार करने के लिए किसान सबसे बड़ी भूमिका अदा निभाते हैं। केंद्र किसानों के प्रति बदले व पंजाब के प्रति भेदभाव रखती है।
बीजेपी का जो एंटी पंजाब रवैया है, उस रवैये को बरकरार रखते हुए 1200 करोड़ की डिमांड को भारत सरकार ने रिजेक्ट कर दिया है। एक तरफ कहते हैं कि वे किसानों के साथ हैं। लेकिन लोग कैसे विश्वास करें। एक-एक करके हर बार जब भी पंजाब के किसानों की मदद का मुद्दा आता है, केंद्र सरकार पीछे हट जाती है।