राजस्थान के बूंदी जिले में सुबह 4 बजे के करीब एक वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 3 जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के देवास जिले के नौ तीर्थयात्री राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया।
हादसे की खबर राहगीरों ने पुलिस का दी। पुलिस ने मौके पर आकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अब उस वाहन की तलाश में जुटी है, जिसने कार को टक्कर मारी, क्योंकि घायलों ने टक्कर लगने से हादसा होने की बात पुलिस को बताई है। टक्कर लगने से कार बुरी तरह पिचक गई। हादसे का केस दर्ज कर लिया गया है।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान मदन नायक, मांगीलाल नायक, महेश नायक, राजेश और पूनम के रूप में की गई है। इनकी उम्र 16 से 40 वर्ष के बीच थी।पुलिस ने बताया कि एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
गलत साइड से आ रहा था ट्रक
हिंडोली थाने के क्षेत्रधिकारी पवन मीना ने बताया कि ट्रक गलत साइड से आ रहा था और उसने श्रद्धालुओं की वैन को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।