बिहार के किशनगंज में सोमवार (5 अगस्त) दोपहर को सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही वोल्वो बस को अचानक भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में 20 यात्री सवार थे। यह घटना खगड़ा ओवरब्रिज पर हुई।
जानकारी मुताबिक, बस के गियर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा। धीरे-धीरे बस में आग लगने लगी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि सवारियों ने खिड़कियों में से कूदकर लोगों ने अपनी जान बचाई। बच्चों को भी खिड़कियों से बाहर निकाला गया।
आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया
मामला खगड़ा ओवरब्रिज एनएच-27 का है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जब आग की सूचना सदर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड़ को दी गई। आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।
बस करीब 1 बजकर 10 मिनट पर सिलीगुड़ी से किशनगंज बस स्टैंड पर पहुंची थी। AC बस थी। किशनगंज बस स्टैंड से पूर्णिया के लिए खुली थी। एहतियात के तौर पर एम्बुलेंस भी बुला ली गई ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
यह घटना इसलिए भी चिंता का विषय है क्योंकि बस में आग लगने की वजह से यातायात प्रभावित हुआ और आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और बड़ी दुर्घटना टल गई है।
बच्चों की खिड़की से निकाल कर बचाई जान
गाड़ी में सफर कर रही उल्लास बेगम ने बताया कि ओवरब्रिज पर पहुंचते ही बस रुक गई। आगे किसी ने देखा कि धुआं निकल रहा है। ड्राइवर और खलासी कोई नहीं था। हमने अपनी जान बचाने के लिए सामने वाले को धक्का मारा। लोग जल्दी से उतरने की कोशिश में थे। कई लोग खिड़की से कूदे। बच्चों को भी खिड़की से निकाला गया।