जालंधर में ट्रक और एक्टिवा में भीषण हो गई । इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 साल के विकास के रूप में हुई है। विकास कालिया कालोनी का रहने वाला था । घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई।
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
ट्रक जम्मू नंबर का हिंदोस्तान पेट्रलियम का है। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि ट्रक चालक की गलती से हादसा हुआ है।
फिलहाल मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और पीड़ित के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया जा रहा है।