अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है। अब यहां इन लोगों की वैरिफिकेशन होगी। वहीं दूसरी तरफ़ बच्चो को लेने आए परिजनों में से व्यक्ति के साथ मीडिया से बात की । इस दौरान पीड़ित ने बताया कि वह अमृतसर का रहने वाला है और बच्चे को एयरपोर्ट पर लेने के लिए आया था।
मीडिया पर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा कि उनके कारण अब उसे अपने बच्चे को लेने के लिए थाने जाना पड़ेगा। पीड़ित का कहना हैकि पुलिस बच्चे को जांच के लिए थाने ले गई है।बता दें कि भारतीय समय के मुताबिक 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका से यह विमान रवाना किया गया था।
यात्रियों की सूची सामने आई
इसमें जालंधर 4, अमृतसर 5, गुरदासपुर 1, तरनतारन 1, कपूरथला 6, होशियारपुर 2, लुधियाना 2, एसबीएस नगर 2, पटियाला 4, संगरूर 1, एसएएस नगर 1 और फतेहगढ़ साहिब 1 सहित कुल 30 पंजाबी यात्री शामिल है।