जालंधर में एक व्यक्ति से 1.37 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। व्यक्ति को जब इस बारे में पता चला तो उसने पुलिस को इस बारे में शिकायत दी। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद लुधियाना के गुरसेवक सिंह पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पर पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है।
बैंक स्टेटमैंट चैक करने पर हुआ खुलासा
पीड़ित सुदेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका गुजराल नगर के एक्सिस बैंक अकाउंट है। उसके बैंक से आरोपी ने अपना नंबर अटैच करवा लिया और धीरे-धीरे करके बैंक से 1.37 करोड़ रुपए निकाल लिए। आरोपी ने 5 अगस्त से बैंक से रुपए निकलाने शुरू किए। इस घटना का पता उस समय हुआ जब बैंक की स्टेटमेंट चैक की।
मोबाइल बैंकिग से निकाले पैसे
पीड़ित ने बताया कि बैंक स्टेटमैंट से पता चला कि किसी दूसरे व्यक्ति ने अपना फोन नंबर बैंक के अकाउंट के साथ अटैच किया हुआ है। फोन नंबर लिंक होने के बाद आरोपी ने उनके खाते की सारी जानकारी हासिल कर ली थी। जिसके बाद आरोपी ने उक्त नंबर से अपने फोन में मोबाइल बैंकिंग खोल ली। फिर आरोपी ने कई बार में अलग अलग खातों में करीब 1 करोड़ 37 लाख 15 हजार 310 रुपए ट्रांसफर कर लिए।