दिल्ली के शाहदरा में रामलीला के दौरान भगवान राम का किरदार निभाने वाले शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रामलीला में किरदार निभाते हुए अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह मंच से नीचे चले गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, एक प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार रामलीला के मंच पर अपनी जीवंतता और एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। कार्यक्रम के दौरान जब वह राम के रूप में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे अचानक उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। इस दौरान सभी लोग सहम गए।
अचानक मंच से उतर गए
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुशील अचानक मंच से नीचे उतर गए। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया। सुशील कुमार की आकस्मिक मृत्यु ने उनके परिवार और समुदाय में गहरा शोक पैदा कर दिया है। उनके दोस्त और परिवार में शौक की लहर है।
लाइफस्टाइल में तेजी से हो रहा बदलाव
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव आ रहा है। खानपान की बदलती आदतें और काम के बढ़ते प्रेशर का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ रहा है। कम उम्र के लोग अब कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, जिसमें दिल की समस्याएं प्रमुखता से शामिल हैं।
छोटे बच्चे व युवा भी हो रहे हार्ट अटैक के शिकार
दिल की बीमारियों का बढ़ता प्रकोप अब सिर्फ बढ़ती उम्र तक सीमित नहीं रह गया है। छोटे बच्चे और युवा भी आजकल हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि दिल की समस्या अक्सर जीवन के लिए खतरा बन जाती है।