जालंधर में चलती ट्रेन में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक आने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान महेश कुमार 45 साल के रूप में हुई है जो अमृतसर का रहने वाला था। घटना के बाद मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक महेश अमृतसर से सफर के लिए शान-ए-पंजाब ट्रेन में बैठा था। इस दौरान ट्रेन जब जालंधर पहुंची तो उसे हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर महेश को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।