होशियारपुर-फगवाड़ा हाईवे पर कार और बाइक में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसे व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि पैर शरीर से अलग हो गया। मृतक की पहचान 36 साल के सनम नरवाल के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंचे रोहित ने बताया सनम बाइक पर अपनी बहन से मिलने फगवाड़ा जा रहा था कि उसे कार ने सामने से टक्कर मार दी। वह शादीशुदा था और उसके 2 बच्चे है, जिसमें एक बेटा और बेटी है। उन्हें पहले यह बताया कि घटनास्थल से 2 लोगों को काबू कर लिया है, लेकिन बाद में कहा गया कि आरोपी मौके से फरार है। आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की मांग की है।
मृतक सनम के परिजनों ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो गया है। सनम अपनी पत्नी के साथ हिमाचल के भुंतर में रहता है। उसकी एक छोटी बेटी भी है। परिजनों का आरोप है कि गाड़ी से बीयर की बोतलें भी निकलीं, जो उस व्यक्ति द्वारा बाहर फेंक दी गई। इसके बावजूद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।