ख़बरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के हिसार में चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को पूरी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया। पर जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आई तब तक कार पूरी तरह से चल चुकी थी।
कार में महिला समेत 4 लोग सवार थे
पीड़ित राजकुमार ने बताया कि वह सुबह-सुबह अपने सहकर्मियों के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर हिसार कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे। जब उनकी कार हिसार रोड पर केएफसी के पास पहुंची, तो अचानक उनकी गाड़ी के इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया।
इंजन से धुआं निकलता देख उसने धुआं निकलने की वजह जानने के लिए कार को सड़क किनारे रोककर जैसे ही वो लोग नीचे उतरे तो देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कार में लगी आग पर काबू पाया परंतु तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि उसने समय पर गाड़ी के इंजन से धुआं निकलता देख लिया और गाड़ी को सड़क किनारे रोक तुरंत नीचे उतर गए। वर्ना हादसा बड़ा हो सकता था।