ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी के अलीगढ़ में जूस बेचने वाले व्यक्ति को 7.79 करोड़ का नोटिस भेजा है। तो वहीं बैंक में सफाई करने वाले को 33.88 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया है। यह देख उसके और परिवार वाले के होश उड़ गए।
क्योंकि उनकी इतनी कमाई भी नहीं है जितने का उन्हें इनकम टैक्स की विभाग से नोटिस जारी किया गया है। इनकम टैक्स विभाग ने 4 लोगों को 56.50 करोड़ का नोटिस भेजा है और यह सभी गरीब और छोटा-मोटा करने वाले हैं।
नोटिस में लिखा कि आपने रिटर्न नहीं भरा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में काम करने वाले करण कुमार ने बताया कि बीते दिनों ही उन्हें इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस मिला। जिसमें लिखा था कि आपने 2019-20 में व्यापार किया लेकिन उसका रिटर्न नहीं दिया जो 33.38 करोड़ बनता है। वह सिर्फ सफाई का काम करते हैं और 15 हजार रुपए सैलरी मिलती है और इस सैलरी में इतनी बड़ी रकम इकट्ठी करना बहुत मुश्किल है। इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए।
जूस बेचने वाले को 7 करोड़ का नोटिस
वहीं अलीगढ़ में सिविल कोर्ट के सामने जूस की दुकान चलाने वाले रहीस को नोटिस मिला कि उनके नाम पर ‘खान ट्रेडर्स’ नाम से पंजाब में फर्म चल रही है जिसका टर्नओवर 7.79 करोड़ का है। रहीस ने बताया कि वह पिछले 29 साल से जूस बेच रहे हैं और कभी पंजाब भी नहीं गए।