ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल में लोग फैंसी नंबर के दीवाने हैं । इसका प्रमाण परिवहन विभाग के आंकड़ों से मिलता है। जिसके मुताबिक पिछले 1 साल में 6 हजार लोगों ने अपनी गाड़ी के लिए फैंसी नंबर खरीदे हैं। जिससे विभाग को 23.57 करोड़ रुपयों का मुनाफा हुआ है।
0001 का क्रेज सबसे ज्यादा
विभाग ने 0001 नंबर से ही 3.26 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। बता दीं कि इन VIP नंबरों की ई नीलामी की जाती है, जो सबसे ज्यादा पैसे देता है उसे नंबर मिल जाता है। फैंसी नंबर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए परिवहन विभाग ने अब इस वित्त वर्ष के लिए इसका भी टारगेट तय कर दिया है। विभाग ने निर्णय लिया है कि इस साल 31.58 करोड़ रुपए में फैंसी नंबरों को बेचकर कमाई की जाएगी।
5 लाख से बोली शुरू
जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग ने फैंसी नंबर लेने के लिए पिछले साल नियमों में बदलाव किये थे। इसके मुताबिक आब 0001 लेने के लिए 5 लाख से बोली शुरू होगी। ई ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे देने वाले को ये नंबर प्राप्त होगा। स्कूटी के स्पेशल नंबर लेने के लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाने के विवाद के बाद अब सरकार स्पेशल नंबरों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए और अधिक पैसे कमाने के लिए नियमों में बदलाव कर रही है।
विभाग के अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग ने फैंसी नंबर बेचकर 23.57 करोड़ की कमाई की है। अगले साल के लिए विभाग ने इसका टारगेट भी तय कर दिया गया है। इसके लिए नियम तय है। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे ही यह नंबर मिलेगा।