छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम के पुराने बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग कबाड़ और कचरे में लगी थी, लेकिन तेज हवा और गर्मी के कारण आग फैल गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।