दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मकान में आग लगने से चार लोग जिंदा जलकर मर गए। जानकारी के अनुसार आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के बाद मकान में लगी। इससे मकान के एक कमरे में सो रहे 4 युवक जिंदा जल गए। सभी मृतक बिहार के निवासी थे और एक गारमेंट कंपनी में टेलर के रूप में काम करते थे। चारों किराए पर रह रहे थे।
मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
मृतकों में एक 10वीं क्लास का स्टूडेंट बताया जा रहा है। वह 2 सप्ताह पहले ही घूमने आया था। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी अंदर नहीं जा सका। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी वक्त रहते मौके पर नहीं पहुंची। आस पास के लोगों ने बाल्टियों के जरिए और पानी की मोटर चलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने परिवार को इस हादसे की सूचना दे दी है । प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन सही कारणों की पुष्टि के लिए फायर ब्रिगेड की जांच जारी है।
आग से जलने और दम घुटने के कारण हुई मौत
जानकारी देते हुए युवकों के चाचा ने बताया कि दो युवक उनके भाई के बेटे और एक छोटे भाई का बेटा था और एक रिश्तेदार था। उनके बच्चे ने उन्हें आग लगने के बारे में जानकारी दी बहू गांव गई थी और इस कारण चारों एक ही रूम में सो रहे थे। आग लगने के कारण किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जिससे चारों की आग से जलने और दम घुटने के कारण मौत हो गई।