मध्य प्रदेश के दमोह में ऑटो और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के दौरान ऑटो में 10 लोग सवार थे। वहीं ट्रक ड्राइवर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घटना का पता चलने पर जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
नशे में था ट्रक ड्राइवर
हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। हादसे के बाद उसे इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उसने एक ऑटो को टक्कर मार दी है। फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो में सवार सभी घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी जख्मी हुआ है, उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था या नहीं। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।