मोगा में नेचर पार्क के पास स्थित एक फास्ट फूड कैफे में आग लग गई। कैफे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
सारा सामान जलकर हुआ राख
मोगा के एक कैफे में भयानक आग लग गई। यह आग नेचर पार्क के पास लगी, जिसके कारण कैफे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया।
10 दिन पहले खोला था कैफे
दमकल अधिकारी ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालाकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कैफे मालिक ने बताया कि उन्होंने यह फास्ट फूड कैफे मात्र 10 दिन पहले ही खोला है। आज सुबह कैफे में अचानक आग लग गई। बता दें कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।