प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर से आग लग गई है। कुंभ मेला के सेक्टर 19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने श्रद्धालुओं के शिविर में आग लगी। यह आग गुरुवार रात करीब 11 बजे लगी । हादसे में एक महिला झुलस गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त पंडाल में करीब 10 लोग रुके थे। आग में पंडाल, गद्दे, समान, मोबाइल और कुछ पैसे जल गए हैं।
महाकुंभ का आज 40वां दिन है। अब तक करीब 58 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ में 6 बार लगी आग
19 जनवरी: सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी।
30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी।
7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी।
15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी।
मौन अमावस्या पर मची थी भगदड़
बता दें कि मौन अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। वहीं यूपी सरकार ने मृतक के परिवारों के लिए 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।