पठानकोट में चक्की दरिया में पूजा सामग्री प्रवाह करने गए बाप-बेटा दरिया में डूब गए। जिसके बाद एन.डी.आर.एफ और पुलिस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला एक का का शव बरामद कर लिया है।
दरिया में डूबे बाप-बेटों की पहचान विनय महाजन निवासी बसंत कॉलोनी के रूप में हुई है और बेटे की तलाश अभी जारी है। वहीं, आसपास के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पूजा की सामाग्री प्रवाह करने के लिए चक्की दरिया के पास आए थे।
दरिया के किनारे खड़ी मिली स्कूटी
कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह घर न पहुंचे तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू कर दी परिवार ने चक्की दरिया के किनारे उनकी स्कूटी देखी। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर एन.डी.आर.एफ. की टीम के साथ दरिया में सर्च अभियान चलाया गया।
बेटे की तलाश जारी
इस दौरान उन्हें विनय महाजन का शव बरामद हुआ। लोगों का कहना है कि पूजा सामग्री प्रवाह करते समय उनका पैर फिलसने से यह हादसा हुआ लगता है। जानकारी के मुताबिक अभी भी NDRF की टीम की ओर से विनय महाजन के बेटे की तलाश की जा रही है पर पानी का बहाव तेज होने के चलते इसमें समय लग सकता है।