मोहाली के नयागांव में 2 साल का बच्चा कार के नीचे गया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा दौड़ता हुआ जा रहा है तो वहीं कार लेकर जा रही महिला बच्चे के ऊपर चढ़ा देती है। कार के आगे और पीछे दोनों टायर बच्चे के ऊपर से निकल जाते हैं। जिसके बाद पास में खड़ी महिलाएं दौड़ते हुए बच्चे को उठाती हैं। गनीमत रही कि हादसे में बच्चे को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा।
महिला ने कार रोक बच्चे को पहुंचाया अस्पताल
जैसे ही महिला को महिलाओं की चीख-पुकार सुनी और उसने अपनी कार रोकी। उसने बच्चे और उसके परिजनों को कार में बैठाया और फिर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की। जांच करने के बाद डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को कोई चोट नहीं आई है और वह बिल्कुल स्वस्थ है। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने राहत की सांस ली।
बच्चे के परिवार ने बताया कि घर के बाहर उनका बेटा अयान खेल रहा था। इस दौरान कार लेकर जा रही महिला की चपेट में अयान आ गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले गए। उसके चेहरे पर मामलू चोट लगी है। बाकी वह पूरी तरह से ठीक है। महिला खुद अस्पताल लेकर पहुंची थी।
पहले भी हो चुका है ऐसा ही हादसा
पंजाब के बरनाला में एक स्कॉर्पियो ने करीब ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो के आगे और पीछे के टायर बच्ची के ऊपर से निकल गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।