महाराष्ट्र के गोंदिया में सवारियों से भरी बस का दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ है। इस बस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे में मृतक परिवारों के लिए 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
बाइक को बचाने के कारण हुआ एक्सीडेंट
शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि गोंदिया कोहमारा नेशनल हाईवे पर बाइक को बचाने के चक्कर में महाराष्ट्र सड़क परिवहन की बस पलट गई। बस पलटने के कारण 9 लोगों की बस के नीचे दबने से मौत हो गई है। जबकि बाकी जख्मी हो गए हैं और उन्हें निकाला जा रहा है। बस में कुल 35 सवारियां मौजूद थीं।
बस ड्राइवर मौके से फरार
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। सभी घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।