ख़बरिस्तान नेटवर्क : गुजरात के सुरेंद्रनगर के वढवाण-लखतर हाईवे पर रविवार को 2 गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद उनमें आग लग गई। जिस कारण हादसे में 10 महीने की बच्ची समेत 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हाईवे पर जिसने भी यह हादसा देखा वह हैरान रह गया।
आमने-सामने हुई थी कारों की टक्कर
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि दोनों कारें आमने-सामने से आ रही थीं और दोनों की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद एक कार सड़क किनारे पर जा गिरी और उसमें आग लग गई। हालांकि इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति गंभीर हालत में कार से निकला पर, अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान हुई
पुलिस ने आगे बताया कि सभी मृतक रिश्तेदार थे और कडू से सुरेंद्रनगर जा रहे थे। मृतकों की पहचान मीनाबा वीरेंद्र सिंह राणा (49), राजेश्वरीबा नरेंद्रसिंह राणा (52), प्रतिपालसिंह चुडासमा (35), रिद्धि प्रतिपालसिंह चुडासमा (32), कैलाश जगदीशसिंह चुडासमा (60), निताबा भागीरथसिंह जाडेजा (58), दिव्याबा हरदेवसिंह जाडेजा (35), दिव्यश्री चुडासमा (10 महीने) के रूप में हुई है।