पंजाब के मोहाली से एक दर्दनाक हादसे कि खबर सामने आई है। जहा एक 51 साल महिला की मौत हो गई। मृतक महिला कि पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अमनदीप कौर गौशाला अस्पताल में गाय को चारा डालने गई थीं। लेकिन इस दौरान उसका दुपट्टा चारा मशीन की मोटर के पट्टे में फंस गया। इससे उन्हें जोर का झटका लगा और उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जिसके बाद लोगों ने तुरंत मशीन बंद की और उन्हें पास के अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दे कि अमनदीप कौर चंडीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापिका थीं। उनकी एक बेटी भी है, जो फिलहाल कनाडा में रहती है।
पहली बार गाय को चारा डालने आई थी महिला
अमनदीप कौर साइबर क्राइम मोहाली की डीएसपी रुपिंदर कौर सोही की कजन सिस्टर बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अमनदीप पहली बार फेज-1 के गौ अस्पताल में गाय को चारा डालने के लिए आई थी।