ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य दोबारा शादी करने जा रहे हैं। वह पंजाब की रहने वाली अमरीन कौर के साथ 22 सिंतबर को चंडीगढ़ में शादी के बंधन में बंधेंगे। विक्रमादित्य हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र के बेटे हैं।
लंबे समय से दोस्त हैं अमरीन और विक्रमादित्य
बताया जा रहा है कि अमरीन कौर चंडीगढ़ के एक कॉलेज में पढ़ाती हैं। विक्रमादित्य और अमरीन कौर की काफी लंबे समय से दोस्ती है। दोनों ने आपसी रजामंदी के बाद ही यह फैसला लिया है कि वह अब शादी के बंधन में बंधेंगे।
2019 में सुदर्शना कुमारी से की थी शादी
विक्रमादित्य इससे पहले साल 2019 में राजसमंद की आमेट रियासत से संबंध रखने वाली सुदर्शना कुमारी से की है। पर दोनों की यह शादी ज्यादा देर चल नहीं पाई, क्योंकि दोनों के बीच आपसी मनमुटाव हो गया था। जिस कारण दोनों अलग होने का फैसला कर लिया।