मोहाली में चंडीगढ़ से सटे फेज-2 में मुथूट फाइनेंस को लूटने की कोशिश की गई। जब लुटेरे वारदात को अंजान देने आए तो इस दौरान हूटर बज गया। जिसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि वह अपने साथ गैस वैल्डिंग सिलेंडर तक लेकर आए थे।
वहीं, मौके पर थाना फेज-1 की पुलिस ने जांच की है। आरोपियों के बारा में पता चल रहा है। पुलिस ने कहा कि जल्दी ही आरोपी काबू कर लिए कर जाएंगे। अगर यह आरोपी वारदात में कामयाब हो जाते तो करोड़ो रुपए का नूकसान हो सकता था।
रात अढ़ाई बजे की घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात अढ़ाई बजे की बताई जा रही है। औरोपी पूरी प्लानिंग के साथ मुथूट फाइनेंस पहुंचे थे। वहीं, साथ के शोरूम में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। ऐसे में आरोपी पहले दीवार फांदकर खाली शोरूम गए। इसके बाद उन्होंने उसकी दीवार तोड़कर एक सुरंग बनाकर मुथुट फाइनेंस में जाने की कोशिश की।
हूटर बजने से सब अलर्ट हो गया
तभी वहां हूटर बज गया। साथ ही पूरे इलाका अलर्ट हो गया। दूसरी तरफ इसकी सूचना शाखा के अधिकारियों तक पहुंच गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत फेज-1 में सूचित किया। 10 मिनट में पुलिस पहुंच गई। लेकिन जब तक आरोपी भाग चुके थे। हालांकि आरोपी किसी तरह की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।
बताया जा रहा है कि लुटेरे पूरी तरह से प्रोफेशनल लग रहे थे। वह कटर और अपना सामान बैग सब लेकर आए थे। ताकि देखने पर लगे की वह किसी प्रोजेक्ट में जुड़े हुए हैं। वहीं माहिरों की माने तो जिस एरिया को उन्होंने चुना था वहां पर कई कैमरे लगे थे। जिससे ये पूरी घटना कैद हो गई है। आरोपी अपना सामान और बैग छोड़ गए है।
पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि तीम टीमें एरिया में जांच कर रही है और पड़ोसी राज्य हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली को इस बारे में अलर्ट भेजा गया है।