राजस्थान में एक ड्रम के अंदर यूपी के एक युवक का शव मिलने से नीला ड्रम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल-तिजारा इलाके में स्थित आदर्श कॉलोनी में एक युवक का शव नीले ड्रम के अंदर मिला। गौरतलब है कि यह मामला मेरठ की घटना जैसा लग रहा है, जहा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी।
क्या है मामला
मृतक हंसराज उर्फ सूरज (30 वर्ष) मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और करीब डेढ़ महीने पहले ही अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने आया था। वह एक स्थानीय ईंट भट्टे पर काम करता था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस जाच कर रही है।
धारदार हथियार से की गई हत्या
यह मामला तब सामने आया जब छत पर रखे नीले ड्रम से दुर्गंध आने लगी। 17 अगस्त को जब मकान मालिक की बुजुर्ग पत्नी मिथलेश देवी छत पर गईं, तो उन्होंने देखा कि नीले ड्रम में व्यक्ति का शव पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुची और ड्रम खोला, तो कपड़ों के नीचे युवक का शव मिला। शव पर नमक छिड़का हुआ था। शुरुआती जाच में पता चला है कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी और शव कई दिन पुराना था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिवार लापता
घटना के तुरंत बाद, मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जतिंदर लापता हो गए। मिथलेश देवी ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन परिवार घर पर नहीं था। पुलिस को शक है कि पत्नी और जतिंदर के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते हत्या की गई। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि हंसराज की हत्या साजिश के तहत की गई क्योंकि उसे अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शक था। शव मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया।