पंजाब भर में कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके तहत संदिग्ध इलाकों में घर-घर तलाशी ली जा रही है। वही जालंधर में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने आज बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई । इसी दौरान धानकियां मोहल्ले में भारी पुलिस बल के साथ पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर खुद पहुंची। उनके साथ ज्वाइंट कमिश्नर, एडीसीपी-1 सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
10 अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया
इस इलाके में पहले भी पुलिस कि तरफ से सर्च अभियान चलाया जा चुका है और कई तस्करों पर कार्रवाई हुई थी। आज पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों की लिस्ट जारी कर उनके घरों की तलाशी ली। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आज 10 अलग-अलग संदिग्ध जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी दौरान 4 एफआईआर दर्ज
तलाशी दौरान 4 एफआईआर दर्ज की गईं और नशे का सामान भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि अली मोहल्ला, कैंट समेत कई क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। सीपी ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन गुप्त सूचनाओं और पुलिस की सतर्कता के आधार पर किया जा रहा है, ताकि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जा सके।