खबरिस्तान नेटवर्क। कंगना रनोट की फिल्म तेजस ने बॉक्स ऑफिस तीन दिनों में 3.80 करोड़ रुपए कमाई की है। विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 12th फेल कंगना की तेजस से अच्छा परफॉर्म कर रही है। रविवार को फिल्म ने 3.12 करोड़ रुपए की कमाई की। इसने तीन दिनों में 6.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
तेजस का प्रदर्शन तो निराशाजनक है ही। उनकी पिछली पांच फिल्मों का हाल भी ऐसा ही रहा है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने के लिए तरस रही हैं। कंगना को तेजस से काफी उम्मीदें थीं, हालांकि यह भी फिल्म दर्शकों को थिएटर्स में लाने में नाकाम साबित हो रही है।
तेजस का कलेक्शन अब तक पहले दिन- 1.25 करोड़ , दूसरे दिन- 1.30 करोड़ , तीसरे दिन- 1.25 करोड़
टोटल कलेक्शन- 3.80 करोड़
एक वक्त था जब कंगना हिट पर हिट फिल्में दे रही थीं। उन्हें इन फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल रहे थे। हालांकि 2019 के बाद उनकी कोई भी फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका ने जरूर 92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
तेजस से बेहतर है 12th फेल का प्रदर्शन
दूसरी तरफ विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल के बारे में शायद ही किसी ने बात की हो। हालांकि यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। एक मी़डियम बजट की इस फिल्म ने रविवार को 3.12 करोड़ रुपए की डिसेंट कमाई की। इसकी एक दिन की कमाई कंगना की तेजस के तीन दिनों के कलेक्शन के तकरीबन नजदीक है। इससे पता चलता है कंटेंट बेहतर हो तो बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ा जा सकता है।
12th फेल का कलेक्शन अब तक पहले दिन- 1.11 करोड़ , दूसरे दिन- 2.51 करोड़ , तीसरे दिन- 3.12 करोड़ ,
टोटल कलेक्शन- 6.74 करोड़
यह फिल्म राइटर अनुराग पाठक की बुक 12th फेल पर बेस्ड है। फिल्म का टाइटल भी सेम ही रखा गया है। विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म वैसे तो आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसमें देश के हर गांव और छोटे शहरों के युवाओं की कहानी है। मध्य प्रदेश के चंबल इलाके के एक छोटे से गांव में रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) का सपना है कि वो किसी तरह नकल करके 12th पास कर ले जिससे कि उसको चपरासी की नौकरी मिल जाए, लेकिन फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जिससे कि उसका लक्ष्य ही बदल जाता है।