विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। एक्टर ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। अब विक्रांत ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की पहली झलक दिखाई। विक्रांत और शीतल ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा। वरदान नाम का अर्थ आशीर्वाद होता है।
शेयर की गई तस्वीर में एक्टर अपनी पत्नी और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। पत्नी शीतल ने बेटे को गोद में लिया है, जबकि विक्रांत बेटे को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, कपल 7 फरवरी, 2024 को पेरेंट्स बने हैं।
2022 में हुई थी विक्रांत-शीतल की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत और शीतल की मुलाकात अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने इस सीरीज में साथ काम किया था। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में कपल ने सगाई की। इसके बाद फरवरी 2022 में वे शादी के बंधन में बंध गए।
पिछले साल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने अपनी शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बात की थी। एक्टर ने बताया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खूबसूरत चल रही है। उन्होंने कहा था- शादी के बाद कई चीजें अलग हो गई हैं, लेकिन मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता। जिंदगी में सब कुछ बहुत अच्छा है, मैं इसके लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं।
मेरी सफलता में मेरी पत्नी शीतल का हाथ है- विक्रांत मैसी
अपनी फिल्म 12th फेल की सफलता के बाद विक्रांत ने एक इंटरव्यू में अपनी सफलता का श्रेय पत्नी शीतल को दिया। उन्होंने कहा था कि जैसे 12th फेल की कहानी में मनोज की सफलता में श्रृध्दा का हाथ था। वैसे ही मेरे जीवन में भी मेरी हर सक्सेस में पत्नी शीतल का बहुत योगदान रहा है। जब मेरे पास काम नहीं था तो मेरी पत्नी मुझे हर दिन पॉकेट मनी देती थीं। उन्होंने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
ये फिल्म राइटर अनुराग पाठक की बुक '12th फेल' पर बेस्ड है। फिल्म का टाइटल भी सेम ही रखा गया है। फिल्म का मुख्य सार यही है कि हारा वही है जो लड़ा नहीं। विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म वैसे तो IPS मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसमें देश के हर गांव और छोटे शहरों के युवाओं की कहानी है। 69 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में फिल्म ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर (विधु विनोद चोपड़ा) और बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (विक्रांत) कैटेगरी शामिल है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत आदित्य निंबालकर की सेक्टर 36, तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरुबा और देवांग भावसार की ब्लैकआउट में नजर आएंगे। एक्टर के पास इस समय काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं।