खबरिस्तान नेटवर्क। शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए 6 हफ्ते होने को हैं, फिर भी इसकी कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने अब तक 635.71 करोड़ का टोटल डोमेस्टिक बिजनेस कर लिया है।
इसने सिर्फ हिंदी भाषा में 577.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रविवार को फिल्म ने 2.13 करोड़ रुपए की कमाई की। ये आंकड़े सभी भाषाओं के मिलाकर हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने अब तक 1138 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
छठे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई जारी
तीसरे-चौथे हफ्ते तक कई फिल्में दम तोड़ देती हैं। हालांकि जवान के साथ ऐसा नहीं है। फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं, फिर भी इसकी कमाई हर रोज बढ़ रही है। रविवार को इसके आंकड़े चौंकाने वाले थे। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज, फुकरे-3 और वर्ल्ड कप के क्रेज के बावजूद जवान ने रविवार को 2 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। यह अपने आप में फिल्म की कामयाबी दर्शाता है।
इस साल तीन फिल्मों ने कमाए 500 करोड़
2023 का साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए ऐतिहासिक रहा। कोविड के बाद हिंदी फिल्मों की स्थिति खराब थी। फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के लिए तरस रही थीं। हालांकि साल की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म पठान से हुई।
इसके बाद अगस्त में सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने अप्रत्याशित कमाई करते हुए पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। सितंबर में रिलीज हुई जवान ने गदर-2 और पठान दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।