पंजाब सरकार ने टीचर्स की ट्रेनिंग के लिए 36 स्कूल प्रिंसिपल के बैच को सिंगापुर के लिए रवाना कर दिया। खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्रेनिंग लेने जा रहे टीचर्स को हरी झंडी दिखाई। सभी प्रिंसिपल 9 मार्च से लेकर 15 मार्च तक सिंगापुर में स्पेशल प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग लेंगे।
अब रट्टा लगाने का जमाना नहीं
सीएम मान ने टीचर्स को रवाना करने से पहले कहा कि अब सिर्फ रट्टा लगाने का जमाना नहीं रहा है। अब प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ावा देने का समय है। एजुकेशन सेक्टर में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं ताकि स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मुहैया करवाई जा सके।
पहले भी ट्रेनिंग के लिए जा चुके हैं प्रिंसिपल
आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई 2023 में 72 प्रिंसिपलों के पहले बैच को सिंगापुर में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। ट्रेनिंग के दौरान प्रिंसिपलों को विदेशों में अपनाई जा रही मॉडर्न एजुकेशन विधियों से अवगत कराया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद ये प्रिंसिपल अपने अनुभवों को स्टूडेंट्स और सहयोगी टीचर्स के साथ साझा करेंगे, जिससे स्कूलों में मॉडर्न एजुकेशन सिस्टम को और मजबूत किया जा सके।