आगरा में सेना का लड़ाकू विमान क्रैश
उत्तरप्रदेश के आगरा में सेना का लड़ाकू विमान MIG-29 सोमवार को हवा में क्रैश हो गया। टकराने से पहले पायलट समेत 2 लोगों ने पैराशूट के जरिए लैंड होकर अपनी जान बचाई। पढ़ें पूरी खबर
चलती कार में लगी आग, 2 बेटियों समेत पिता की मौ'त
चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और उनकी दो बेटियों की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। हादसा दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे-44 पर शनिवार देर रात चलती आर्टिगा कार में आग लग गई थी। पढ़ें पूरी खबर
अल्मोड़ा बस हादसे में 36 लोगों की हुई मौ'त
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहा मारकुला के पास एक यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Khingra Gate Firing Case में SHO पर कार्रवाई
जालंधर के खिंगरा गेट के पास शनिवार को ऋषभ उर्फ बादशाह की मनु कपूर व उसके साथियों ने मिलकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मनु समेत उसके साथियों को अरेस्ट कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर के व्यक्ति की ग्रीस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौ'त
जालंधर के एक युवक की ग्रीस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक करीब 5 साल पहले ग्रीस गया था। मृतक की पहचान 42 साल के धरमिंदर सिंह लक्की के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा के मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट
कनाडा के ब्रैंपटन में मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की है। खालिस्तानी समर्थकों ने श्रद्धालुओं को लाठी-डंडे से पीटा है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब समेत 2 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदली
पंजाब, उत्तरप्रदेश और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा इन तीन राज्यों में कि 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब का ये National Highway अनिश्चितकाल के लिए होने जा रहा जाम
फिरोजपुर के जीरा में भारतीय किसान यूनियन(BKU) ने बड़ा ऐलान किया है। BKU की ओर से नेशनल हाईवे-54 (पठानकोट- हनुमानगढ़ नेशनल हाईवे) को अनिश्चितकाल के लिए 6 नवंबर को जाम किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में प्रदूषण से कई जिलों में छाया स्मॉग
पंजाब में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। प्रदूषण के कारण शहर के कई इलाकों में सुबह आठ बजे तक स्मॉग जैसी स्थिति बनी रही। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
5 नवंबर को सुबह 9 बजकर 47 मिनट तक स्थायीजय योग रहेगा। मंगलवार सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मूल नक्षत्र लग जाएगा। 5 नवंबर को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इसके अलावा मंगलवार से सूर्य षष्ठी व्रत की शुरुआत है।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी में भी आप यदि बदलाव करना चाहते हैं, तो वह भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई मित्र आपके लिए किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर आ सकता है, जिसमें आप बहुत ही सोच समझकर निवेश करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशानी रहेगी और भागदौड़ भी अधिक रहेगी। आप अपने जरूरत के खर्चों को ही करें और अपने बेफिजूल के खर्चों पर लगाम लगाएं। आपका किसी पुराने विरोधी से लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए किसी उलझन भरे कामों को करने को करने से बचने के लिए रहेगा। आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। व्यापार में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। आप यदि किसी व्यर्थ के वाद-विवाद में पड़े, तो इससे आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपका परिवार में किसी सदस्य से यदि मनमुटाव चल रहा था, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए किसी लेनदेन पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिलेगी। आपका विश्वास भरपूर रहेगा। वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा। आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो आपकी कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या बढ़ सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर सावधान रखना होगा। आपको किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा। यदि आप किसी के साथ पार्टनरशिप करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और आपको धन संबंधित किसी से कोई समस्या नहीं होगी। आपके पिताजी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको व्यापार में किसी सहयोगी से कोई बातचीत बहुत ही देखभाल कर करनी होंगी। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। आप किसी वाद-विवाद से दूर रहे, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और किसी काम के चलते आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप किसी दूसरे के मामले में यदि बोले, तो आप बेवजह वाद-विवाद में फंस सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने रहेगा। आपके स्वास्थ्य में समस्याओं को यदि आपने नजरअंदाज किया, तो बाद में वह कोई बड़ी समस्या बन सकती है। आपके मन में खुशियां बनी रहेंगी आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए प्रेम सहयोग की भावना लेकर आएगा। आपको ऑफिस के कामों को लेकर कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की कोशिश करनी होगी। परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर आप कुछ पारिवारिक कामों को लेकर बातचीत करेंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने रहने वाला है। आपको बिजनेस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा, जिससे आपको निराशा हो सकती है। परिवार में संपत्ति को लेकर भाइयों में कोई मनमुटाव होने की संभावना है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें अपने पिताजी से राय अवश्य लें। आपके मन में शांति बनी रहेगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने के योग बनते दिख रहे हैं। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उससे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। परिवार में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए आप चुप रहें, तो ही बेहतर रहेगा।