पंजाब, उत्तरप्रदेश और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा इन तीन राज्यों में कि 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 23 नवंबर को ही आएंगे।
18 नवंबर तक कर पाएंगे प्रचार
चुनाव आयोग के मुताबिक, अलग-अलग त्योहारों के चलते केरल, पंजाब और उत्तरप्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। बता दें कि अब उम्मीदवार 18 नवंबर तक प्रचार कर पाएंगे।
कुल 14 सीटों पर होनी हैं वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी। तारीखों में बदलाव इन राज्यों के प्रमुख राजनीतिक दलों की मांग पर की गई है।
कांग्रेस, भाजपा, बसपा, RLD और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग ने तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर तक पुनर्निर्धारित किया है।
पंजाब की ये 4 सीटें शामिल
- गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला
उत्तर प्रदेश की ये 9 सीटें शामिल
- करहल, सीसामऊ, कटेहरी, कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, फूलपुर, खैर, मझवां।
केरल की एक सीट शामिल
- पल्लकड