अमेरिका इस समय प्रकृति की मार झेल रहा है। पहले लॉस एंजलिस के जंगलों में लगी आग के कारण कई लोगों की जान गई थी। अब तूफान की चपेट में अमेरिका आया हुआ, जिसमें अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है और 10 करोड़ की आबादी प्रभावित हुई है।
6 राज्यों में तूफान ने मचाई तबाही
अमेरिका के 6 राज्यों में तूफान की तबाही देखने को मिली है। इसमें अरकंसास, कैनसस, मिसौरी, इलिनॉय समेत 6 राज्य इसकी चपेट में हैं। इन राज्यों में अब तक 26 तूफान आ चुके हैं और 34 लोगों की जान जा चुकी है। मिसौरी में सबसे ज्यादा 12 मौतें हुई हैं। कैनसस में धूलभरी आंधी के चलते हाईवे पर लगभग 50 गाड़ियां टकरा गई। इसमें 8 लोगों की मौत हुई। मिसिसिपी में 6 लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं।
लोगों को घर छोड़ने की सलाह
मिसौरी के बटलर काउंटी के कोरोनर जिम एकर्स ने बताया कि शनिवार को सुबह बेकर्सफील्ड से लगभग 177 किलोमीटर पूर्व में एक मकान के तूफान के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एकर्स ने बताया कि बचावकर्मी मकान में मौजूद एक महिला को बचाने में सफल रहे।
बढ़ सकती हैं और भी मुश्किलें
अमेरिकी स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने दावा किया कि तेज गति से बढ़ते ये टॉरनेडो गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। आज भी कई राज्यों में बेसबॉल के आकार के ओले गिरने और टॉरनेडो आने की संभावना है। कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है।