ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने पंजाब के 3 हजार कॉलेजों को टेक्निकल कोर्स की मंजूरी देने से मना कर दिया है। BBA, BCA और BMS कोर्स के लिए पंजाब के करीब 5814 शैक्षणिक संस्थानों ने अप्लाई किया था। जिसमें से सिर्फ 2814 संस्थानों को ही अप्रूवल मिली है।
संस्थानों को इंटेक और इंफ्रास्ट्रक्चर की देनी होती है जानकारी
बताया जा रहा है कि कोर्स संचालित करने के लिए अप्लाई करने के साथ ही शिक्षा संस्थानों को अपनी इंटेक व इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी देनी होती है। इसके बाद ही काउंसिल संबंधित कोर्स संचालित करने की अप्रूवल देता है।
AICTE का कहना है कि संस्थानों की सहूलियत के लिए पहले साल में इंटेक लिमिट पर किसी प्रकार की रोक नहीं है। वहीं नॉन टेक्निकल संस्थानों में चलने वाले तकनीकी क कोर्सों को भी AICTE की तरफ से ही मान्यता दी जा रही है।
इसलिए नहीं मिली अप्रूवल
संस्थानों को इसीलिए भी अप्रूवल नहीं मिली है, क्योंकि वे अब तक पुराने सिलेबस के मुताबिक ही स्टूडेंट्स को पढ़ाई करवा रहे हैं। अब मामला अप्रूवल में फंस गया है, जिस कारण कॉलेज कुछ टेक्निकल कोर्स नहीं करवा सकते।