ख़बरिस्तान नेटवर्क : कानपुर के जीटी रोड पर बस और कार के बीच दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 2 महिला टीचर समेत 3 लोगौं की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाय गया है। हादसा सुबह करीब 7 बजकर 445 मिनट पर हुआ है। मृतकों की पहचान आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और विशाल द्विवेदी के रूप में हुई है।
CNG भरवाने जा रही थी कार
बताया जा रहा है कि कार में सवार टीचर्स उन्नाव पढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान कार CNG भरवाने के लिए मुड़ी और उसने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार ड्राइवर घबरा गया और उसने रॉन्ग साइड में गाड़ी को भगाना शुरू कर दिया। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार के साथ बस की टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त कि सड़क पर आ गिरी टीचर्स
बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के साथ टक्कर होने के बाद कार में बैठी टीचर्स उछलकर बीच सड़क पर आ गिरी। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 2 महिला टीचर और ड्राइवर की मौत हो गई।