जालंधर में बस्तियात में एक नौजवान ने नशे के कारण अपनी जान गंवा दी। मृतक की पहचान 20 साल के पारस भगत के रूप में हुई है। मौत के बाद पूर्व सांसद व भाजपा नेता सुशील कुमार रिंकू ने पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के साथ नहर के पास धरना लगाया। जिस कारण जाम लग गया है।
लोगों का कहना है कि नशे को लेकर पुलिस कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है। आए दिन कोई न कोई युवा नशे के कारण अपनी जान गंवा रहा है। गलियों में नशा बिकना आम हो चुका है। पुलिस को नशा बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि हम यूथ को बचा सकें।
लोगों ने कहा कि पहले काजी मंडी नशे को लेकर चर्चा में रहता था, लेकिन अब भार्गव कैंप नशे का गढ़ बन गया है। लोगों का आरोप है कि पिछले 6 दिनों में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के चलते देर रात 20 साल के युवक की नशे के चलते मौत हो गई।