पंजाब की जेलों में चल रहे ड्रग्स के जाल को तोड़ने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने बड़ा फैसला ले लिया है। NCB ने कहा कि अब पकड़े गए ड्रग तस्करों को पंजाब की जेलों में नहीं रखा जाएगा। उन्हें पंजाब से बाहर दूसरे राज्यों की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा।
पंजाब की जेलों से नेटवर्क तोड़ने की कोशिश
NCB का कहना है कि पंजाब में बड़े स्तर पर जेलों से ड्रग्स का नेक्सस चलाया जा रहा है। क्योंकि कई बड़े ड्रग तस्कर पंजाब की जेलों में बंद हैं और पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से इन्हें सप्लाई की जाती है। जिस कारण जेल में बंद होने के बावजूद ड्रग तस्करी चलती रहती है।
ड्रग तस्कर बिल्ला हवेलिया को भेजा डिब्रूगढ़ जेल
NCB ने पंजाब पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन कर आज पहले ड्रग तस्कर बिल्ला हवेलिया को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा दिया है। उसे गुरदासपुर से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि ड्रग तस्कर बिल्ला हवेलिया पर NDPS एक्ट के 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं। बिल्ला हवेलिया पाकिस्तान के ड्रग तस्करों के साथ सम्पर्क में था।