खबरिस्तान नेटवर्क: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशे के खिलाफ जंग चलाई है ऐसे में इसके अंतगर्त नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब इसी पहल के अंतर्गत आम आदमी पार्टी ने पंजाब के प्रत्यके जिले में एक कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। इस बारे में सूची खुद आम आदमी पार्टी ने जारी की है।
ट्वीटर पर शेयर की लिस्ट
सोशल मीडिया ट्वीटर यानी की एक्स पर आम आदमी पार्टी ने एक सूची भी शेयर की है। इसमें उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ युद्ध के अंतर्गत नशा मुक्ति मोर्चा के लिए राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय कॉर्डिनेटर नियुक्त कर रही है। नियुक्त किए गए सभी नेता जल्द ही अपने पदों का काम संभालेंगे ताकि राज्य में नशे की लत को खत्म करने के लिए चलाई गई मुहिम तेजी से शुरु हो सके।