ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस दौरान पंजाब पुलिस ने 2 पाकिस्तानी जासूसों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी जानकारी दी है।
पाकिस्तान को भेज रहे थे जानकारियां
शुरूआती जानकारी के मुताबिक दोनों आर्मी और एयरफोर्स से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहे थे। दोनों जासूस जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े थे। इनके ऊपर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब पुलिस ने आर्मी के साथ खड़ी
डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर किसी भी साजिश को सख्ती से कुचला जाएगा। सशस्त्र बलों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।