ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 वर्ल्ड कप की टीम में 2 पंजाबी खिलाड़ी हरकिरत बाजवा और हरजस सिंह को शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले वर्ल्डकप की शुरूआत अगले साल 19 जनवरी से हो रही है और इसका फाइनल 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा।
ऑफ स्पिनर हैं हरकीरत
हरकीरत सिंह ने 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट में हरकीरत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 19 विश्वकप की टीम में अपनी जगह बनाई है। हरकीरत सिंह का परिवार पंजाब से मेलबर्न शिफ्ट हो गया था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं हरजस
वहीं अगर हरजस सिंह की बात करें तो वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। हरजस ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरूआत रेवेस्बी वर्कर्स क्रिकेट क्लब से की थी। धीरे-धीरे उन्होंने क्लब में अपना नाम और चयनकर्ता ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप में जगह दी।
ये पंजाबी युवा खिलाड़ी भी खेल चुके हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि पंजाबी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह बनाई हो। इससे पहले गुरिंदर संधू, जैसन संघा और जालंधर के रहने वाले तनवीर संघा ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेल चुके हैं।