कनाडा के कैलगरी गुरुद्वारे में 100 से अधिक लोग आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। घटना पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुद्वारे के सामने प्रदर्शनकारियों और समिति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए।
प्रदर्शनकारियों के साथ हुई मारपीट
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में दशमेश संस्कृति केंद्र से पहले दो कॉल आई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों व इमारत में रहने वालों के बीच झड़प की जानकारी मिली। कुछ समय बाद एक और कॉल आई जिसमें बताया गया कि प्रदर्शनकारी इमारत के अंदर चले गए हैं और अंदर हाथापाई हो गई है।
अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई
पुलिस ने कहा कि दोनों गुटों की तरफ से एक-दूसरे से हाथापाई की जा रही थी। लड़ाई में किसी के पास कोई हथियार नहीं था। यह लड़ाई किस मामले को लेकर हुई है, इसकी जांच चल रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
15 दिन से गुरुद्वारे की समिति के खिलाफ चल रहा था प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन कर रहे गुरप्रताप बैदवान ने कहा कि गुरुद्वारा मण्डली के कुछ लोग निर्वाचित नेतृत्व समिति के विरोध में इकट्ठे हुए थे। समिति के खिलाफ कुछ नियमों के उल्लंघन व गलत कामों की शिकायतें थी। जिनके लिए बैठ कर शांतिमय ढंग से प्रदर्शन चल रहा था। ये प्रदर्शन 15 दिन से चल रहा था और एक बार भी समिति के सदस्य बाहर नहीं आए। जिसके बाद सभी को अंदर जाना पड़ा और अंदर ये हालात बने।