खबरिस्तान नेटवर्क: नवरात्रि के पावन दिनों का आज आखिरी दिन है। ऐसे में मां वैष्णो देवी दरबार कटरा में आखिरी दिन रामनवमी के खास मौके पर लाखों श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंचे। श्रद्धालु लाइनों में मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए बढ़ रहे हैं। श्रद्धालुओं के मन में मां के लिए इस तरह का भक्ति भाव है कि 12 किलोमीटर की चढ़ाई भी वह बिना किसी थकान के चढ़े जा रहे हैं।
श्राइन बोर्ड ने किए पूरे इंतजाम
हर कोई चेहरे पर मुस्कान लिए और मां के जयकारे करते हुए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं का भाव देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने उनकी यात्रा को आसान बनाने की हर कोशिश की है।
3.50 लाख श्रद्धालु करते हैं मां के दर्शन
आपको बता दें कि नवरात्रों के खास मौके पर हर साल 3.50 लाख श्रद्धालु मां के दरबार में आते हैं। इस दौरान उन्हें दरबार में की गई सजावट भी बहुत ही आकर्षित करती है। इन खास नजारों का आनंंद लेने के लिए और मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु नवरात्रि के पावन दिनों में मां वैष्णो देवी दरबार में पहुंचते हैं।