खबरिस्तान नेटवर्क: भारत-पाकिस्तान में पनप रहे तनाव के बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सीमावर्ती क्षेत्रों से विस्थापित होने वाले लोगों के लिए बड़ी पहल की है। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि पहले गुरुद्वारों में सराय और लंगर की व्यवस्था की गई थी। अब कमेटी के प्रबंधन वाले स्कूल और कॉलेजों को भी रहने के लिए खोल दिए गए हैं।
जरुरतमंद लोगों की की जाएगी मदद
आगे धामी ने कहा है कि एसजीपीसी हमेशा मुसीबत के समय मानवता के साथ खड़ी रही है। जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद के लिए कार्यरत रहती है। उन्होंने कहा है कि कमेटी के प्रबंधन वाले सभी संस्थाओं को जरुरतमंदों के लिए खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसजीपीसी अध्यक्ष ने लोगों से अपील भी की है कि वे जरुरत पड़ने पर अपने नजदीकी गुरुद्वारा साहिब या स्कूल-कॉलेजों के साथ भी संपर्क कर सकते हैं।