पंजाब सरकार ने राज्य में पड़ने वाले सभी स्कूलों के लिए एक अहम फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने राज्य के सारे 233 पी.एम श्री स्कूलों में बच्चों के लिए विंटर कैंप आयोजित करना का फैसला किया है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं।
बच्चों को मिलेगा फायदा
इस विंटर कैंप का मकसद सर्दियों की छुट्टियों में बच्चों को अलग-अलग मनोरंजक गतिविधियों के जरिए एक्टिव रखना है। इन कैपों से बच्चों में क्रिएटिविटी, अलग-अलग विषयों में रुचि, समग्र विकास और अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इस बारे में सरकार ने एक पत्र भी दिया है। पत्र के अनुसार, पंजाब सरकार हर बच्चे के लिए 100 रुपये का बजट भी उपलब्ध करवाएगी जो उनकी स्वास्थ्य जरुरतें और ठंड के मौसम को ध्यान रखते हुए गतिविधियों के आयोजन के प्रयोग में शामिल होंगे।
सभी स्कूलों को दिए गए निर्देश
सभी स्कूलों को निर्देश भी दिया गया है कि वो विंटर कैंप का संचालन करने के लिए एक कमेटी बनाएं। इस कमेटी में प्रमुख 3 सीनियर टीचर और स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के अध्यक्ष शामिल रहेंगे। स्कूल के प्रमुख इस कमेटी की मदद से कैंप की योजना बनाएंगे और सारी गतिविधियों को सही तरीके से चलाएंगे। स्कूलों को यह निर्देश भी दे दिया है कि वो विंटर कैंप में हुई एक्टिविटीज की रिपोर्ट फोटो के साथ-साथ 31 मार्च तक मुख्यालय में भेजें। इसके अलावा बच्चों को शैक्षणिक विकास की वर्कशीट्स भी दी जाएंगी।
निर्देशों को सख्ती से किया जाए लागू
कैंप के दौरान छात्रों के द्वारा बनाए गए प्रोजैक्ट्स के लिए एक दिन की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में मुख्यालय की टीमें, जिला शिक्षा अधिकारी, बी.एन.ओ और ए.एस.जी ग्रूप के सदस्य शामिल रहेंगे। इसके साथ ही बच्चों के पेरेंट्स और एस.एम.सी के सदस्यों को भी बुलाया जा सकता है। स्कूलों को निर्देश भी दिए गए हैं कि इस प्रदर्शनी की रिपोर्ट और फोटोग्राफ भी रखे जाएंगे। इन सभी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए जोर भी दिया है।