खबरिस्तान नेटवर्क: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 इलाजे में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में बीती शाम भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण हॉस्टल में मौजूद लड़कियों ने दूसरी मंजिल से कूद-कूदकर अपनी जान बचाई है। छात्राओं के हॉस्टल में से कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। जानकारी के अनुसार, सारी 160 छात्राओं ने खुद को बचा लिया है और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
एसी ब्लास्ट होने से लगी आग
जानकारी के अनुसार, एस में ब्लास्ट होने के बाद गर्ल्स हॉस्टल में खतरनाक आग लगी। वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि कैसे छात्राएं कूद-कूद कर अपनी जान बचा रही हैं। इस हादसे में कई छात्राओं को चोटें भी आई हैं। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद देर से फायर ब्रिगेड़ की टीम पहुंची। फिलहाल हॉस्टल में लगी आग जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच हो रही है कि हॉस्टल को फायर डिपार्टमेंट से एनओसी भी मिली थी। यदि किसी भी तरह की लापरवाही सामने आई तो हॉस्टल के मालिक के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की टीम
फायर ब्रिगेड़ के अधिकारी ने बताया कि उन्हें बीती शाम को आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर ही उन्होंने फायर ब्रिगेड़ की टीम को हॉस्टल में भेजा। फायर ब्रिगेड़ की टीम ने आग पर काबू भी पा लिया हालांकि हॉस्टल में फंसी हुई छात्राओं को आस-पास के लोगों ने सीढ़ियों के जरिए बाहर निकाला। वहीं कुछ छात्राएं कूद भी गई जिसके कारण उन्हें हल्की चोटें आई हैं।