खबरिस्तान नेटवर्क: लुधियाना के खन्ना से एक बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना शुक्रवार देर रात नई आबादी चौक के पास की बताई जा रही है। ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं मौके पर इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई और उन्होंने गाड़ी को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गए।
बीजेपी नेता की दुकान में करता था काम
सामने आई जानकारी की मानें तो मृतक व्यक्ति की पहचान धर्मेंद कुमार के तौर पर हुई है। उनकी उम्र 45 साल थी। धर्मेंद्र रेलवे लाइन के पार ललहेड़ी रोड खन्ना पर रहता था। मृतक के भाई दिलीप कुमार ने कहा कि धर्मेंद्र बीजेपी नेता इकबाल सिंह चन्नी की लोहा अलमारी की वर्कशॉप में काम करता था। वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता चन्नी ने बताया कि धर्मेंद्र की छाती और मुंह के ऊपर से गाड़ी निकली थी।
परिवार के कमाने वाले इकलौते सदस्य थे धर्मेंद्र
आपको बता दें कि धर्मेंद्र परिवार के कमाने वाले इकलौते ही सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 15 और 18 साल की दो बेटियां और 16 साल का एक बेटा है। परिवार का खर्चा सारी तरह से उनकी कमाई पर चलता था। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। हालांकि इस हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने स्कॉपियो कब्जे में ले ली है। वहीं सिटी थाना के एसएचओ गुरमीत सिंह ने कहा कि चालक की तलाश जारी है।