ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फाइटर इस वक्त सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। रिलीज के शुरुआती तीन दिन में फाइटर ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार छाप छोड़ी है। इस बीच फाइटर के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है आइए जानते हैं कि इस मूवी ने संडे को कितना कारोबार किया है। फिल्म फाइटर से जिस बात की उम्मीद की जा रही थी, ठीक उसी आधार पर ऋतिक रोशन की फिल्म आगे बढ़ते हुई नजर आ रही है। रिलीज के पहले तीन दिन में फाइटर ने कमाल का प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित कर दिया, सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक फाइटर ने अपनी छाप छोड़ी है। इस बीच फाइटर के चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि इस मूवी ने रविवार को कितना कलेक्शन किया है।
ऋतिक रोशन की फाइटर को लेकर फैंस में जो क्रेज दिख रहा है, उसके हिसाब से ये मूवी इस साल की पहली हिंदी फिल्म ब्लॉकबस्टर बन सकती है। हर रोज फाइटर की कमाई का शानदार सिलसिला आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते फिल्म की टोटल कमाई में इजाफा हो रहा है। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार इस मूवी ने रविवार को 27.38 करोड़ का शानदार कारोबार कर डाला है। शनिवार के मुकाबले संडे को फिल्म के कलेक्शन में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है।
फाइटर की पर डे कलेक्शन रिपोर्ट
पहला दिन- 24.60 करोड़, दूसरा दिन- 41.20 करोड़, तीसरा दिन- 27.60 करोड़, चौथा दिन- 27.38 करोड़, कुल कमाई- 120.78 करोड़
रिलीज के चौथे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए फाइटर ने धमाल मचा दिया है। ऐसे में अब ये फिल्म 150 करोड़ के तरफ कदम बढ़ा चुकी है। 120 करोड़ के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ओपनिंग वीकेंड के बाद ऋतिक रोशन की ये फिल्म कुछ दिन के भीतर 150 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी।