शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'अश्वत्थामा' का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जैकी भगनानी और शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें, पहले ये फिल्म शाहिद कपूर की जगह विक्की कौशल करने वाले थे। विक्की ने फिल्म के लिए तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन फिर विक्की फिल्म से बाहर हो गए।
'अश्वत्थामा' फिल्म के राइटर और डायरेक्टर सचिन रवि होंगे। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं। मेकर्स 'अश्वत्थामा' को ऐसे अंदाज में बनाने की सोच रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया हो। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
शाहिद कपूर थे पहली चॉइस
कुछ समय पहले मेकर्स से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया था- ये वाशु और जैकी भगनानी के लिए सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। वे इस साल की शुरुआत से इस प्रोजेक्ट को विकसित कर रहे हैं। मेकर्स कुछ ऐसा विजुअल दिखाना चाहते हैं, जैसा भारतीय दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा हो। प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही शाहिद कपूर मेकर्स की पहली चॉइस थे।
'अश्वत्थामा' में विक्की कौशल और सारा अली खान नजर आने वाले थे
'अश्वत्थामा' फिल्म को डायरेक्टर आदित्य धर बनाने वाले थे। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान मेन लीड में नजर आने वाले थे। लेकिन बजट में आई दिक्कतों की वजह से मेकर्स ने फिल्म को रोक दिया था। 'अश्वत्थामा' को मेकर्स बड़े पैमाने पर शूट करना चाहते थे। मेकर्स इसमें कई बड़े लोगों को कास्ट करने का विचार कर रहे थे। फिल्म में एक अहम किरदार निभाने के लिए डायरेक्टर आदित्य धर की सुनील शेट्टी से बातचीत भी फाइनल स्टेज पर थी।
इस सुपरहीरो फिल्म को भारत, आइसलैंड और यूएई में शूट किया जाने वाला था। मेकर्स अगस्त 2021 से फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते थे, हालांकि कोविड 19 की दूसरी लहर आने के बाद शूटिंग टाल दी गई थी।