ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होनी है। शनिवार को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो एडवांस बुकिंग के पहले दिन इसने 60 हजार टिकट्स बेचकर लगभग 2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
पहले दिन 59,336 टिकट्स बिके
रिपोर्ट्स की मानें तो एडवांस बुकिंग के पहले दिन फाइटर के 6,426 शोज के लिए 59,336 टिकट्स बेचे गए जिनकी कीमत 1 करोड़ 95 लाख रुपए है। इसमें से 63.8 लाख रुपए की कीमत के 24,186 टिकट्स 2D वर्जन के और 1.05 करोड़ रुपए की कीमत के 30,903 टिकट्स 3D वर्जन के बेचे गए हैं। मेकर्स ने इस फिल्म को IMAX 3D and 4DX और 3D फॉर्मेट में रिलीज किया है।
‘फाइटर’ के साथ रिलीज होगा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर
पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘फाइटर’ के साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज होगा। यह टीजर 1 मिनट 41 सेकेंड का होगा जिसमें एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा अजय देवगन स्टारर ‘शैतान’ का टीजर और शाहिद-कृति स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर भी इस फिल्म के साथ देखने को मिल सकता है।
‘पठान’ की एनिवर्सरी पर रिलीज हो रही है ‘फाइटर’
‘फाइटर’ का निर्देशन ‘पठान’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है। खास बात यह है कि सिद्धार्थ इस फिल्म को ‘पठान’ की फर्स्ट एनिवर्सरी पर ही रिलीज कर रहे हैं। ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी और उसमें भी दीपिका ही लीड रोल में नजर आई थीं। वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके यह साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।